Breaking News

Home » प्रदेश » भाजपा सरकार में महंगाई से त्रस्त है आम जनता – गायरी

भाजपा सरकार में महंगाई से त्रस्त है आम जनता – गायरी

गोगुन्दा – बुधवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गोगुन्दा (ए) द्वारा देवला क्षेत्र के मालवा का चौरा में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसे संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि व गोगुन्दा विधानसभा प्रभारी शंकर लाल गायरी ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार की नीतियों से आम जनता त्रस्त है और बढती महंगाई से लोगों का जीवन यापन मुश्किल हो गया है। गायरी ने कहा कि राज्य में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने 100 यूनिट तक निःशुल्क बिजली, खाद्य सुरक्षा योजना के तहत फूड पैकेट, 25 लाख रूपए तक का निःशुल्क इलाज व फ्री मोबाईल जैसी कई योजनाएं चलाकर आमजन को महंगाई से राहत प्रदान करने का काम किया लेकिन भजन लाल सरकार ने कांग्रेस सरकार की सारी योजनाएं बंद कर दी है, जिससे लोगों का जीवन यापन मुश्किल हो गया है।

समारोह के अति विशिष्ट अतिथि पीसीसी महासचिव लाल सिंह झाला ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भाजपा सरकार में चल रहे भ्रष्टाचार को उजागर करने का आह्वान करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि गोगुन्दा एवं सायरा पंचायत समिति क्षेत्र में बडे स्तर पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है और यहां तक कि विकास कार्याे के लिए 30 प्रतिशत तक कमीशन वसूला जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार संविधान के तहत चलती हैं और कानून का राज होता है इसलिए कार्यकर्ताओं को आम जनता के लिए सडक पर उतरकर पंचायतों में किए जा रहे भ्रष्टाचार को उजागर करना चाहिए।

कार्यक्रम को संबाधित करते हुए पूर्व मंत्री डॉ. मांगीलाल गरासिया ने कहा कि गोगुन्दा विधानसभा क्षेत्र में पिछले 12 सालों से विकास के कार्य ठप्प है। सांसद, विधायक, जिला परिषद एवं पंचायत समितियों का बजट केवल कमिशन देने वालों के लिए स्वीकृत हो रहा है। इससे कई गांवों का विकास प्रभावित हो रहा है। विद्यालयों में शिक्षकों की कमी के कारण लोग स्कूलों में तालाबंदी कर रहे है, वहीं पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से आमजन त्रस्त है।

समारोह को पूर्व प्रधान तुलसी मेघवाल, श्रीगणेश क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष हरी सिंह झाला, चैन सिंह चदाणा, मंडल अध्यक्ष नीकाराम गरासिया, चंपाराम गरासिया, ओम प्रकाश जोशी, जब्बर सिंह, किरण सिंह, गोपी लाल पालीवाल, ओबीसी ब्लॉक अध्यक्ष भैरू लाल सुथार, पंचायत समिति सदस्य विक्रम सिंह बरवाडा व भाणाराम गरासिया सहित बडी संख्या में सरपंच, उपसरपंच व जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित थे।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Leave a Comment

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]