सायरा (Udaipur)- थाना क्षेत्र के पदराडा गांव में सोमवार को एक महिला की कुएं में गिरने से मौत हो गई। महिला की मौत की खबर पर गांव में सनसनी फ़ैल गई। सूचना मिलने पर मौके पहुंची पुलिस ने शव को सायरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहां चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
हेड कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह ने बताया कि 31 वर्षीय कंचन देवी पत्नी देवीलाल सुथार की कुएं में गिरने से मौत हो गई। कंचन देवी खेत पर गेहूं पिलाने और कुएं से पानी पीने के दौरान पैर फिसलने से कुएं में गिर गई जिसकी वजह से मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कंचन देवी के एक बेटा है जिसकी उम्र एक वर्ष है ।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।