बाघपुरा (Udaipur) – थाना प्रभारी वेलाराम बताया कि राहगीरों के साथ लूटपाट करने वाले एक शातिर आरोपी पालियाखेडा निवासी बंशी पुत्र धर्मा को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी के कब्जे से लूटे गए मोबाइल , मोटरसाईकिल और पैसे जब्त किए थे। आरोपी अपने शातिराना तरीके से राहगीरों से लिपट मांगकर लूटपाट करता था और जान से मारने की धमकी देता था।
बता दें कि 08 मार्च को जैतावाडा निवासी हरिश अहारी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि 06 मार्च को मै रात्री में अपने गांव जैतावाडा जाने के लिए सीसारमा से एक मोटरसाइकिल से लिफ्ट लेकर जा रहा था कि मोटरसाइकिल के चालक ने पालियाखेडा के पास मोटरसाइकिल रोककर मुझे जाने से मारने की धमकी देकर मेरा मोबाइल व जेब से 1700 रूपये लूट लिए थे । उक्त सुचना पर थाना प्रभारी के नेतृत्व गठित टीम ने कार्रवाई शुरू की थी।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।