सायरा (Udaipur) – बुधवार को सायरा थाना क्षेत्र में भानपुरा ग्राम पंचायत की खिंचियों की भागल के समीप एक बीड़े में 9 दिनों से लापता युवक का शव मिला। जंगल में बकरियां चराने गए लड़कों ने शव देखा तो गांव में आकर बताया। सूचना मिलने पर सायरा थाने के हेडकांस्टेबल यशवंत सिंह मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और विक्षिप्त शव को ग्रामीणों के सहयोग से झोले में डालकर वाहन के द्वारा सायरा सीएचसी में पहुंचाया। जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार खिंचियों की भागल निवासी कालूराम पुत्र कानाराम गमेती (35 वर्ष) गत 9 दिनों से लापता था। करीब 5 साल पहले उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई। उसके दो बच्चे है, जो उसके छोटे भाई बाबूराम गमेती के पास रहते है और बाबूराम पाली जिले में मजदूरी करता है। जानकारी के अनुसार बड़े भाई के लापता होने की सूचना मिलने पर बाबूराम 4-5 दिन पहले गांव आया था तथा उसने आस-पास कालूराम की तलाश की थी लेकिन कालूराम कहीं नहीं मिला तो बाबूराम वापस मजदूरी पर लौट गया। बुधवार को कालूराम का शव मिलने की सूचना मिलने पर वो वापस गांव आया और पुलिस को हत्या की आशंका की रिपोर्ट दी। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।