Breaking News

Home » प्रदेश » आगामी त्योहारों और सुरक्षा मुद्दों को लेकर हुई चर्चा, थाना परिसर में सीएलजी की हुई बैठक

आगामी त्योहारों और सुरक्षा मुद्दों को लेकर हुई चर्चा, थाना परिसर में सीएलजी की हुई बैठक

गोगुंदा Udaipur)- गुरुवार को थाना परिसर में आगामी त्योहारों को लेकर सीएलजी बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता उपखंड अधिकारी आईएएस शुभम भैंसारे व प्रशिक्षु आईपीएस एवं थानाधिकारी माधव उपाध्याय ने की। बैठक में उपखंड अधिकारी ने कहा कि गणगौर मेला, होली-धुलंडी और ईद जैसे आगामी त्योहारों पर आपसी भाईचारा बनाए रखे और सौहार्द पूर्व वातावरण में त्यौहारों को मनाए।

इस दौरान आगामी त्योहारों को लेकर तैयारियों पर विचार-विमर्श किया। बैठक के दौरान सीएलजी सदस्यों ने कस्बे की विभिन्न समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया। ग्रामीणों ने क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं व गोगुंदा बस स्टैंड पर रोडवेज बसों के नहीं आने, नाबालिगों द्वारा तेज़ रफ्तार बाइक चलाने की शिकायत की। इन समस्याओं पर गोगुंदा थाना अधिकारी ने रात्रि गश्त बढ़ाने, पहले हुई चोरियों का खुलासा जल्द करने व तेज रफ्तार बाइक चलाने वालों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

वहीं, प्रशिक्षु आईपीएस माधव उपाध्याय ने कहा कि साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है। इस अवसर पर गोगुंदा तहसीलदार रणछोड़ लाल, विकास अधिकारी माहिप सिंह, एएसआई विनेश कुमार, सरपंच कालू लाल गमेती, पूर्व सरपंच गागूलाल मेघवाल, कमलेश लोहार, नरेश कुमार जैन, भारत सिंह, शरीफ खान, मुस्तफा खां पठान, चमन कादरी, इकबाल शाह सहित सीएलजी सदस्य एवं पुलिस जाब्ता भी उपस्थित रहा।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]