उदयपुर / जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला परिषद सभागार में जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। इसमें 30 दिन से अधिक समय से लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। जिला कलक्टर ने कहा कि लंबित प्रकरणों के निस्तारण में अपेक्षाकृत तेजी आई, लेकिन अभी भी इसमें काफी गुंजाइश है। अधिकारी गंभीरता से कार्य करते हुए परिवेदनाओं का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें, ताकि सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन को राहत प्रदान की जा सके। उन्होंने प्रकरणों के निस्तारण की औसत समय-सीमा को 15 दिन से कम तक लाने के लिए सभी को गंभीरता से प्रयास करने की हिदायत दी।
जिला कलेक्टर ने पेयजल तथा बिजली संबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए आगामी ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर सभी तरह की व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएचईडी अधिकारियों से स्वीकृत हैण्ड पंप एवं नलकूप की प्रगति की जानकारी लेते हुए 31 मार्च तक शत प्रतिशत कार्य कराने के निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति पर भी चर्चा की गई। साथ ही बजट घोषणाओं 2025-26 की क्रियान्विति संबंधी फीडबैक भी लिया। जिला कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार बजट घोषणाओं की समय पर क्रियान्विति के लिए गंभीर है। सभी अधिकारी इसे प्राथमिकता देते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करावें। बैठक में एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़, सीईओ जिला परिषद रिया डाबी, गिर्वा एसडीएम सुनीता कुमारी सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।