गोगुंदा (Udaipur) – बाजार में मंगलवार रैपिड एक्शन फोर्स और थाना पुलिस टीम ने फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान बाजार में शांत वातावरण देखने को नजर आया । रैपिड एक्शन फोर्स ने थाना प्रभारी (आईपीएस प्रशिक्षु) माधव उपाध्याय के साथ मिलकर संवेदनशील क्षेत्रों में परिचित अभ्यास करते हुए मुख्य बाजारों और संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया । इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य किसी भविष्य में गंभीर स्थिति में जरूरत पड़ने पर तत्काल रुप से प्रभावी कार्रवाई की जा सके।
क्या है रैपिड एक्शन फोर्स
गोगुंदा थानाधिकारी (आईपीएस प्रशिक्षु) माधव उपाध्याय ने बताया कि क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों की सूची तैयार कर पूर्ण रूप से अध्ययन करते हुए रैपिड एक्शन फोर्स का सहयोग लिया जा सकता है। वहीं इस मार्च का नेतृत्व अहमदाबाद (गुजरात) से तैनात रैपिड एक्शन फोर्स की श्री रतुल दास के 100 कमांडो की बटालियन ने की हैं। वहीं इस फ्लैग मार्च को गृह मंत्रालय के निर्देश पर आयोजित करवाया गया। इस बटालियन द्वारा 03 मार्च से 7 मार्च तक जिलेभर के विभिन्न वृतों के संवेदनशील थाने के क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया जाएगा। बता दें कि रैपिड एक्शन फ़ोर्स (आरएएफ़) भारत के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ़) की एक विशेष इकाई होती हैं जो दंगों और भीड़ नियंत्रण से निपटने के लिए बनाई गई है। विशेष तौर पर इसे शून्य-प्रतिक्रिया बल भी कहा जाता है। और इस फोर्स का इसका मुख्यालय केंद्र नई दिल्ली में हैं।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।