उदयपुर (Jaipur)- विश्व वन्य जीव दिवस के अवसर पर पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत एवं शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने जयपुर स्थित पशुधन भवन निदेशालय पशुपालन विभाग में पक्षियों के लिए परिण्डे लगाकर राज्य की समस्त पशुपालन संस्थाओं में परिण्डे लगाओ अभियान की शुरुआत की। इसी क्रम में उदयपुर राजकीय पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान परिसर में दाना-पानी के परिण्डे लगाए गए। संस्थान के उपनिदेशक डॉ सुरेन्द्र छंगाणी ने बताया कि इन परिण्डों का उचित प्रबंधन भी नितांत आवश्यक है जिससे पक्षियों का स्वास्थ्य भी अनुकूल बना रहे। परिण्डों में पानी रहने से उनमे शैवाल काई जम जाती है एवं साथ ही पक्षियों की विष्ठा पानी मे गिरने से कई बीमारियों का कारक बन जाती है। अतः समय-समय पर उन्हें साफ करना आवश्यक हैं ताकि गर्मियों में राहत के साथ साथ उनके स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जा सके। तीव्र गर्मी के कारण परिण्डों का पानी भी गर्म हो जाता है। यह पानी पीने से पक्षियों के आंतरिक अंगों को नुकसान पहुंचता है। अतः दिन में दोपहर के समय एक बार परिण्डों का पानी अवश्य बदलें, नहीं तो हम उनका भला कम, नुकसान अधिक कर बैठेंगे। इस अवसर पर संस्थान के वरिष्ठ प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. पद्मा मील एवं डॉ. ओमप्रकाश साहू ने पशुपालकों एवं आमजन को इस संबंध में जागरूक किया।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।