सायरा (Udaipur)- क्षेत्र में आयोजित हो रहे ई-मित्र , प्रशासन खेल प्रतियोगिता और भामाशाह सम्मान 2025 प्रथम ई मित्र ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन का समापन रविवार को ब्राह्मणो का कलवाना ग्राउंड में हुआ। दो दिवसीय प्रतियोगिता में 3 टीमें ई- मित्र की 1 टीम प्रशासन की और 4 टीमें सायरा खंड की समिल्लित हुई। प्रतियोगिता के प्रथम दिन नॉन-आउट रांउड हुए वहीं दुसरे दिन फाइनल में वत्स एकेडमी एवं सावारियां सेठ के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें प्रवीण पालीवाल की टीम वत्स एकेडमी विजेता रही वहीं दिनेश सुथार की सावारियां सेठ टीम उपविजेता रही।
प्रतियोगिता के दौरान क्षेत्र से समस्त भामाशाह ई-मित्रों का सम्मान किया गया प्रशासन की ओर से सूचना प्रोद्योगिकी विभाग से दलपत सिंह , ई-मित्र अध्यक्ष मोतीलाल सुथार , उपाध्यक्ष केसु लाल रावत , कोषाध्यक्ष प्रवीण पालीवाल , तिरोल सरपंच जमनालाल गमेती, ब्राह्मणों कलवाना के सरपंच ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र ,स्पॉन्सर मोबीसफर और सीएमएस के प्रतिनिधि सहित वत्स एकेडमी के डायरेक्टर एवं ई मित्र भामाशाह उपस्थित रहे।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।