गोगुंदा (Udaipur)- थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम को पुरानी दुश्मनी की वजह से बदमाशों ने एक युवक के साथ मारपीट कर पुल के निचे फेंकने का मामला सामने आया है। बदमाशों युवक के साथ मारपीट करने के बाद मौके से भाग गये। वहीं सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने घायल युवक को फौरन अस्पताल पहुंचाया।
बता दें कि मोखी रोड पर पुरानी दुश्मनी के कारण आधे दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने नाल निवासी लालूराम गमेती पर अचानक हमला बोल दिया। बदमाशों ने लालू राम को बुरे तरीके से मारपीट कर मोखी घाटी के समीप पुल से नीचे फेंक दिया। इससे घायल युवक के दोनों पैर और एक हाथ टूट गया। घटना की सूचना मिलते ही गोगुंदा थाने के एएसआई बद्रीलाल जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। जहां से युवक को गंभीर अवस्था में घायल लालू राम को गोगुंदा अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं घायल लालू राम गमेती पिता पीथा राम ने बताया कि पुरानी लड़ाई के चलते वह पिछले एक साल से गांव से दूर रह रहा था। किसी आवश्यक कार्य के कारण वह अपने साथी लक्ष्मण के साथ अपने गांव नाल जा रहा था। जैसे ही वे मोखी घाटी के पास पहुंचे, बदमाशों ने घात लगाकर हमला कर दिया। लक्ष्मण ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाकर भाग गया। इधर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।