गोगुंदा (Udaipur)- सोमवार को समस्त सर्व ब्राह्मण समाज ने उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर बताया कि 28 फरवरी को भीलवाड़ा जिले के अंतर्गत MLV महिला आश्रम सिनियर सैकंडरी में रीट परिक्षा के दौरान ब्राह्मण समाज के अभ्यर्थियों को जबरन यज्ञोपवीत धारण किए जाने वाली जंनोंई को उतरवाकर प्रताड़ित किया गया। वहां पर लगे कर्मचारियों ने परिक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के साथ जबरन जंनोंई उतरवाईं गई और अभ्यार्थियों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया।
इस तरह की अभद्रता से सर्व ब्राह्मण समाज में आक्रोश है राज्य सरकार से अनुरोध है जिन कर्मचारियों ने हमारे ब्राह्मण समाज के अभ्यर्थियों को अपमानित किया है उससे सर्व ब्राह्मण समाज में भारी आक्रोश है । इस तरह से हो रहे समाज पर अत्याचार को बंद किया जाए। आरोपियों के साथ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएं अन्यथा सात दिनों में सर्व ब्राह्मण समाज भीलवाड़ा जिला मुख्यालय के बाहर भारी संख्या में धरना प्रदर्शन करेगी इसकी पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की रहेगी।
इस दौरान व्रिप सेना अध्यक्ष ओम प्रकाश जोशी , पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी माधव लाल पालीवाल ,महेश श्रीमाली, गोपीलाल पालीवाल, गेहरी लाल जोशी, हितेश पालीवाल, व्रिप सेना प्रभारी गोपाल गर्ग सायरा, शिव शंकर रावलिया, कमलेश जोशी, बालु लाल गर्ग, कमलेश जोशी मादडी, लोकेश मिश्रा , करण, श्याम सुंदर पालीवाल, राकेश पालीवाल , रामलाल जोशी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।