गोगुंदा (Udaipur)- क्षेत्र के देहात भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्कर तेली और विधायक प्रताप लाल गमेती ने मुख्यमंत्री को प्रवासियों के लिए आर्थिक सहायता पैकेज देने को लेकर मांगपत्र लिखा है। बता दें कि रविवार को उदयपुर प्रवास पर रहे राज्य के मुख्यमंत्री से भाजपा के देहात जिलाध्यक्ष पुष्कर तेली ने भेंट करते हुए। गुजरात के सूरत टेक्स्टाइल मार्केट में हुए अग्निकांड को लेकर आर्थिक सहायता का मांगपत्र सौंपा।
देहात जिलाध्यक्ष तेली ने मांग पत्र में राज्य के मुख्यमंत्री से कहा कि सूरत शिव शक्ति टेक्स्टाइल मार्केट में गत 25 से 27 फरवरी को भीषण आग लगने की दुखद स्तब्ध करने वाली घटना की ओर आकर्षित करना चाहुंगा। जिसमें लगभग 800 से ज्यादा दुकानें पुरी तरह जलकर खाक हो गई । तथा प्रवासी राजस्थानी व्यापारियों को तकरिबन 700 से 800 करोड़ का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है । इस मार्केट में बड़ी संख्या में राजस्थान के प्रवासी व्यापारी व्यवसाय करते हैं । इस हादसे में उनके जीवनभर की मेहनत जलकर राख हो गई जिससे वह गहरे संकट में है। आपसे अनुरोध है कि राज्य सरकार द्वारा एक विशेष सहायता पैकेज की घोषणा की जाएं ताकि इस भीषण अग्निकांड से प्रभावित व्यापारियों को राहत मिल सके और वे पुनः अपने व्यापार को स्थापित कर सकें।
वहीं गोगुंदा विधायक प्रताप लाल गमेती ने भी राज्य सरकार को पत्र लिखकर कहा कि गुजरात के शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट में भीषण आग लगने की घटना हुई जिसमें भारी संख्या में दुकानें जलने तथा जान-माल के नुकसान की जानकारी मिली है।ऐ घटना अत्यंत दुखदाई तथा पीड़ाजनक है जिसमें मेरे संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र के मूल निवासी अनेकानेक व्यापारियों और दुकानदार भाइयों को भारी आर्थिक और मानसिक नुकसान उठाना पड़ा है।
आपसे सादर निवेदन है कि इस हादसे के बारे में अविलंब गुजरात के मुख्यमंत्री से संपर्क कर प्रभावित पीड़ितों को तत्काल राहत एवं उचित मुआवजा दिलाने की व्यवस्था करावे एवं इस घटना के लिए जिम्मेदार की पहचान कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की कार्यवाही करावे जिससे प्रभावितों व पीड़ितों को न्याय मिल सके।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।