उदयपुर/ जिले में यातायात के निर्धारित प्रावधानों के अनुरूप बाल वाहिनियों के संचालन के संबंध में गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक समिति संयोजक जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल एवं सदस्य सचिव जिला परिवहन अधिकारी नितिन बोहरा के सानिध्य में सम्पन्न हुई। पुलिस अधीक्षक गोयल ने कहा कि स्कूल संचालक ऑटो चालकों को वर्दी उपलब्ध कराएं जिससे ऑटो व वेन दूर से पहचान में आएगी। उन्होंने स्कूल परिसर के आस पास धूम्रपान सामग्री नहीं बेचने व ऐसा करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने तथा स्कूल की प्रार्थना सभा व अन्य जागरूकता कार्यक्रमों में सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों की समय-समय पर जानकारी देने पर जोर दिया। जिला परिवहन अधिकारी बोहरा ने कहा कि तय नियमों की पालना नही करने पर वाहन चालक के विरूद्ध उचित कार्यवाही करते हुए वाहन सीज कर दिया जाएगा और इसके लिए निरन्तर जॉच अभियान चलेगा। आधार फाउण्डेशन के नारायण चौधरी ने बताया कि बैठक में बालकों की सुरक्षा का विषेष ध्यान रखने एवं तय मानदंडों के अनुसार ही बाल वाहिनियों का संचालन करने के संबंध में दिशा-निर्देश देते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। यातायात पुलिस उप अधीक्षक अशोक आंजना व यातायात पुलिस निरीक्षक सुनिल चारण ने भी उपयोगी सुझाव दिए। बैठक में नगर निगम की अभियंता शशिबाला, एईन पीडब्ल्यूडी श्रीमती दिव्या सिंघल, शिक्षा विभाग से प्रेमशंकर आमेटा व ललित कुमार सिंह, एकता ऑटो युनियन से शेरू भाई, ऑटो टैक्सी यूनियन के हीरालाल शर्मा, महाराणा मेवाड़ स्कूल, सेन्ट्रल एकेडमी, सेंट जेवियर, सेंट ग्रेगोरियस स्कूल, खालसा पब्लिक स्कूल आदि विद्यालयों के प्रतिनिधि व आधार फाउंडेशन के नारायण चौधरी ने उपस्थित रहे।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।