बेकरिया( Udaipur) – जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाडा, वृताधिकारी राजेन्द्र सिंह के सुपरविजन में बेकरियां थाना प्रभारी उत्तम सिंह द्वारा गठित टीम ने शुक्रवार को दुष्कर्म, मारपीट, अपहरण व एससी.एसटी. के मामले में तीन साल से फरार दो ईनामी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकरण में पुलिस ने पूर्व में भी 03 अभियुक्तों को सहित एक नाबालिग को डिटेन किया था। पुलिस ने बताया कि बेकरियां थाने के मेवाडों का मठ निवासी विक्रम पिता शिव और प्रकाश पिता शिव को गिरफ्तार किया गया है दोनों आरोपी पिछले तीन सालों से फरार थे।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।