सायरा (Udaipur)- शिवरात्रि पर रघुनाथपीर आश्रम ढालोप से जरगा जी के लिए निकलने वाली पैदल शौभायात्रा गुरूवार को ग्राम पंचायत भानपुरा के कांबा गांव में पहुंची। शौभायात्रा का स्थानीय ग्रामीणों ने भव्य स्वागत करते हुए रात्रि जागरण और सत्संग का आयोजन रखा गया। बता दें कि काम्बा में श्री पहाड़ी नाथ जी का बहुत ही पुराना स्थान हैं । यहां का प्राकृतिक दृश्य मनमोहक हैं। जरगाजी की तरह यहां पर आम के बड़े-बड़े पेड़ हैं और प्राकृतिक जल स्रोत भी हैं बताया जाता है कि श्री रघुनाथ पीर फाल्गुन वदी 12 को ढलोप से रवाना होकर महाशिवरात्रि पर जरगा जी पहुंचे थे जहां पर गंगा प्रकट हुई थी । आज भी रघुनाथ पीर की सवारी पहुंचते ही जल स्रोत के रूप में गंगा फूट पड़ती है तब ही जरगा जी का मेला शुरू होता है । बताया जाता है कि रघुनाथ पीर ने ढालोप में भी दीवार को डेढ़ किलोमीटर से अधिक दूरी तक चलाया था।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।