गोगुंदा (Udaipur)- गुरुवार को अंजुमन तालीमुल इस्लाम और इंतेजामिया कमेटी मस्जिद मकबरा ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर तोड़ फोड़ करने वाले दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
दोनों कमेटियों ने ज्ञापन में बताया कि गोगुंदा – उदयपुर पर घाटा चौकी स्थित मजारों पर अज्ञात लोगों द्वारा 26 फरवरी को तोड़फोड़ कर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की हैं। वहीं कमेटी ने कहा कि यह मजार ऐतिहासिक धरोहर होने के साथ ही मुस्लिम आस्था का प्रतीक है। यह सालों से सभी धर्म व जाति के लोग इस दरगाह पर आते हैं। उक्त घटना से मुस्लिम समुदाय में भारी रोष है। भविष्य में इस तरह से ऐतिहासिक स्थल के साथ कोई छेड़छाड़ ना करें व धार्मिक सौहार्द भी बना रहे । इसलिए धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अतिआवश्यक है। वहीं दोषी जिन व्यक्तियों ने यह कृत्य किया है उनको शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए दरगाह परिसर की सुरक्षा की जाएं।
गौरतलब है कि गुरुवार को गोगुंदा के घाट चौकी स्थित दरगाह पर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा दरगाह पर तोड़फोड़ कर मुस्लिम समुदाय से जुड़े ध्वज को जलाकर दरगाह पर भारी नुक़सान पहुंचाया गया। जिसके विडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुए थे। इसकी जानकारी पर मौके पर गोगुंदा पुलिस मौके पर पहुंची थी।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।