गोगुंदा (Udaipur)- क्षेत्र के रहने वाले एक किसान के लिए तब मुश्किलें और बढ़ गई जब विधुत विभाग ने खेत पर लगाएं गये टांसफार्मर को हटा दिया गया। किसान ने बड़ी उम्मीद के साथ खेतों में रबी की फसलें उगाई और विधुत विभाग ने एक झटके में किसान के उम्मीदों पर पानी फेर दिया। पीड़ित किसान ने कई दफा विधुत कार्यालय के चक्कर लगाएं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका ।
शुरुआती दिनों में बोई फसल हुई नष्ट, अब दुसरे कुएं से फसलों को दिया जाता है पानी
नांदेशमा ग्राम पंचायत के वेर की भागल निवासी बाबू सिंह कुमावत ने बताया कि करीब एक साल पहले खेती करने के लिए अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड गोगुंदा कार्यलय में एग्रीकल्चर कनेक्शन की फाइल लगाईं थीं।और विधुत विभाग के नियमों के आधार पर डिमांड भी जमा कराया गया। वहीं कुछ समय बाद खेत के किनारे लगाए गए विधुत पोल पर विभाग की और से एक ट्रांसफार्मर लगाया गया था और कुछ समय में कनेक्शन होने का आश्वासन दिया गया। जब लंबा समय गुजर गया तो जानकारी लेने पर मैंने विधुत कार्यालय में विभाग के अधिकारी को बताया कि अभी तक कनेक्शन नहीं हुआ है। इस पर विधुत विभाग के कर्मचारियों द्वारा करीब अक्टूबर महीने में टांसफार्मर को हटा दिया गया। अब पीड़ित किसान का कहना है कि जो फ़सल विधुत कनेक्शन के भरोसे उगाई गई थी वो पुरी तरह से सूख कर नष्ट हो गई थी। अब दुसरी बार फसल बोई गई जिसको पास के लोगों से मांगकर फसल को पानी दिया जाता है। इस दौरान कही समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
“”विभाग की और से ही टांसफार्मर लगाया था जो गलती से लगा था अब और भी समय लगेगा कनेक्शन होने में।””
“‘सहायक अभियंता, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड गोगुंदा”””

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।