मावली (Udaipur) – महा शिवरात्रि के पर्व पर शिव भक्तों में उत्साह देखा गया इस दौरान मावली उपखंड मुख्यालय के समीप शिवरात्रि पर्व का रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। महाशिवरात्री के पावन पर्व पर शिवलिंग सहित शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की गई । इस दौरान भजन संध्या में शामिल हुए श्रद्धालुओं ने खूब थिरके लगाए।
बता दें कि अटल सेवा केंद्र के समीप नव निर्मित शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत मंगलवार की पूर्व संध्या पर रात्रि जागरण करते हुए रूद्र पाठ,कीर्तन एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में महिला-पुरुषो तथा आबाल वृद्धजनों ने भाग लिया। वहीं बुधवार अल सुबह निर्धारित मुहूर्त के अनुसार शिवलिंग के साथ माता पार्वती, प्रभु गणेश व प्रभु कार्तिकेय, नंदी महाराज, लक्ष्मी के प्रतीक सहित कछुए की वैदिक मन्त्रोंचार के साथ विधिवत प्राण प्रतिष्ठा की गई।
प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पं. जगदीश चंद्र आमेटा, पं. राधेश्याम जोशी, पं. कमलेश त्रिपाठी व पं. गौरव श्रीमाली के निर्देशन में वैदिक मन्त्रोंचार का विधि-विधान पूर्वक जाप किया गया ।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।





