उदयपुर (Udaipur)- जिले के गोवर्धन विलास चौराहे के समीप स्थित नेक्सा शोरूम के पास सोमवार दोपहर को अचानक हुए सड़क हादसे में एक मासूम बच्ची सहित कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने मासूम बच्ची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार शुरू किया गया।
राहगीरों ने बताया कि एक ट्रैवल कंपनी की बस के चपेट में आने से बच्ची सहित कई लोग गंभीर घायल हो गए। राहगीरों का कहना है कि बस प्रतिदिन निजी कंपनी के कर्मचारियों को लाने और ले जाने के लिए रोजाना इसी रास्ते से गुजरती है। वहीं स्थानीय लोगों ने इस घटना के बाद प्रशासन से तेज रफ्तार वाहनों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।