उदयपुर (udaipur)- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं एलिम्को के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांग जनों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल निःशुल्क उपलब्ध कराने के लिए चयन शिविर श्रमजीवी कॉलेज परिसर में 27 एवं 28 फरवरी को आयोजित होगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर ने बताया कि शिविर में एलिम्को के प्रतिनिधि पात्रजनों का चयन करेंगे। उन्होंने बताया कि राजस्थान के मूल निवासी ऐसे दिव्यांगजन जिनकी निःशक्तता 60 प्रतिशत से अधिक, यूडीआईडी कार्ड बना हो या आवेदन कर रखा हो, अपना परीक्षण करा कर चिन्हीकरण करा सकते है। पात्रता रखने वाले दिव्यांगजन दिव्यांगता दर्शाते 2 फोटो, आधार, जनाधार, राशन कार्ड, पेंशन मिलने का कागज, यूडीआईडी कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र लेकर प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक अपना परीक्षण कराकर चिन्हीकरण करा सकते है। पात्र चिन्हित दिव्यांग जन को अलग से कार्यक्रम आयोजित करके मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल का वितरण अतिशीघ्र किया जायेगा। जिले में एलीम्को द्वारा अब तक 50 का चिन्हीकरण किया जा चुका है।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।