Breaking News

Home » प्रदेश » आईफा- 2025ः राजस्थान में बॉलीवुड का जादू बिखेरने का सुनहरा मौका

आईफा- 2025ः राजस्थान में बॉलीवुड का जादू बिखेरने का सुनहरा मौका

जयपुर (Udaipur)- राजस्थान-ऐतिहासिक धरोहरों और समृद्ध संस्कृति के लिए मशहूर राजस्थान अब भारतीय सिनेमा के उत्सव में नई चमक जोड़ने जा रहा है। आईफा-2025 के तहत राजस्थान पर्यटन विभाग ने रोमांचक सोशल मीडिया प्रतियोगिता ‘पोज लाइक ए स्टार’लॉन्च की है, जिसमें भाग लेकर सिनेमा प्रेमियों को आईफा 2025 का टिकट जीतने का सुनहरा अवसर मिलेगा। पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि इस अनूठी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को राजस्थान के किसी प्रसिद्ध किले, महल, गलियों या सांस्कृतिक स्थलों पर बॉलीवुड के किसी प्रसिद्ध दृश्य या पोज़ को रीक्रिएट करना होगा। इस तस्वीर या वीडियो को अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट करना आवश्यक होगा। साथ ही, कैप्शन में रीक्रिएटिंग इंडियन सिनेमा मैजिक इन राजस्थान लिखना होगा।  

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए नियम  

पर्यटन उपनिदेशक ने प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक सर्वप्रथम राजस्थान टूरिज्म और /आईफा को टैग करें। हेशटैग पोज लाइक ए स्टार, हेशटैग आईफा 2025, हेशटैग लाइट कैमरा राजस्थान हैशटैग का उपयोग करें। पोस्ट की गई तस्वीरें और वीडियो मौलिक होने चाहिए; कोई भी कॉपीराइटेड कंटेंट मान्य नहीं होगा। पोज़ ऐसा होना चाहिए जो राजस्थान की सांस्कृतिक गरिमा और सिनेमा की भव्यता को प्रदर्शित करे।

टॉप 5 विजेताओं को मिलेगा आईफा -2025 का टिकट

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में पांच विजेताओं को आईफा 2025 का टिकट जीतने का अवसर मिलेगा। विजेताओं का चयन उनके पोज़ की उत्कृष्टता, ऐतिहासिक स्थलों के रचनात्मक उपयोग और सोशल मीडिया पर लाइक्स, कमेंट्स एवं शेयर की संख्या के आधार पर किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान, अपनी ऐतिहासिक विरासत और स्वर्णिम रेतीली भूमि के कारण न केवल पर्यटन के लिए बल्कि फिल्म शूटिंग के लिए भी एक आदर्श स्थल है। यहां के भव्य महल, किले और सांस्कृतिक स्थल कई प्रसिद्ध फिल्मों और वेब सीरीज का हिस्सा बन चुके हैं। यह प्रतियोगिता ‘पोज लाइक ए स्टार’ प्रतियोगिता राजस्थान को वैश्विक स्तर पर नई पहचान देने के साथ-साथ भारतीय सिनेमा के प्रशंसकों को जश्न मनाने का अनूठा अवसर प्रदान करेगी।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]