उदयपुर(Udaipur)-डाक विभाग उदयपुर मण्डल की ओर से एकलिंगगढ़ मिलिट्री स्टेशन मे आधार पंजीकरण एवं संशोधन हेतु तीन दिवसीय आधार कैंप का आयोजन किया गया। प्रवर अधीक्षक डाकघर अक्षय गाड़ेकर ने बताया कि इस शिविर में एकलिंगगढ़ मिलिट्री स्टेशन में कार्यरत 150 से अधिक सेना के जवानों एवं उनके परिवारजनों के लिये आधार पंजीकरण, नवीनीकरण और अद्यतन का कार्य किया गया। साथ ही भारतीय डाक विभाग की सुकन्या समृद्धि योजना, महिला सम्मान बचत पत्र योजना एवं अन्य बचत योजनाओं की जानकारी दी गई।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।