गोगुंदा (Udaipur) – जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को गोगुंदा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने राजकीय कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला कलक्टर मेहता सोमवार को गोगुंदा पहुंचे। वहां उन्होंने उपखण्ड अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एसडीएम कार्यालय के बाहर बनी दीवार पर रेलिंग लगाने के निर्देश दिए, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा सके। इससे पहले जिला कलक्टर ने तहसील कार्यालय पहुंच कर उपस्थिति पंजिका जांची। कर्मचारियों को कार्यालय परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर गोगुंदा एसडीएम आईएएस शुभम जिला कलक्टर का पारंपरिक मेवाड़ी पगड़ी और गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। निरीक्षण के दौरान गोगुंदा तहसीलदार रणछोड़ लाल, विकास अधिकारी महिप सिंह, बीसीएमओ डॉ दिनेश मीणा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।