गोगुंदा (Udaipur)- शुक्रवार को गोगुंदा व सायरा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में दो अलग-अलग जगहों पर दबिश दी इस दौरान अवैध अफीम की खेती करते हुए 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने दोनों स्थानों से करीब 225 किलो अवैध अफीम के पौधे जब्त किए थे।
एसपी योगेश गोयल द्वारा अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाडा एवं वृताधिकारी गिर्वा सुर्यवीर सिंह के सुपरविजन एवं थानाधिकारी गोगुंदा माधव उपाध्याय आईपीएस के नेतृत्व में टीम ने अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गाव मोरवल व सालोरिया में अवैध अफीम की खेती करते हुए कुल 04 अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार करते हुए करीब 225 किलोग्राम अवैध अफीम के पौधे जब्त किये गये।
एसपी गोयल ने बताया कि गुरुवार को सूचना मिली की मोरवल निवासी भंवर पुत्र गुलाब पुरी ने अपने खेत में अवैध अफीम की खेती कर रखी है। इस पर टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी के खेत से 130 किलो अवैध अफीम के हरे पौधे जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर किया गया।
टीम को दुसरी सूचना मिली कि भीम कुण्ड, सोलारिया में पहाडी पर किसी ने अवैध अफीम की खेती कर रखी है। इस पर टीम ने मौके पर पहुंचकर कुल 95 किलोग्राम अवैध अफीम के हरे पौधे जब्त करते हुए अभियुक्त प्रकशानन्द उर्फ प्रकाश कुमार पुत्र खुमाण निवासी बस स्टेण्ड, गोगुंदा हाल महाराज भीमकुण्ड आश्रम, सोलारिया थाना गोगुंदा, सोहन सिंह पुत्र हेम सिंह निवासी मोरवल फला कालुण्डा थाना गोगुंदा व लक्ष्मण सिंह पुत्र सुरत सिंह निवासी मोडवा थाना गोगुंदा को गिरफ़्तार किया गया।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।