Breaking News

Home » प्रदेश » जिला स्तरीय जनसुनवाई में मिली आमजन को राहत

जिला स्तरीय जनसुनवाई में मिली आमजन को राहत

उदयपुर (Udaipur)-जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक एवं जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित डीओआईटी परिसर में आयोजित की गई। जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासप) दीपेन्द्र सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित इस जनसुनवाई में परिवादियों की समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये गये।

एडीएम ने बताया कि जनसुनवाई में 104 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनके संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों से वस्तु स्थिति के बारे में जानते हुए इन प्रकरणों को समयबद्ध निस्तारण करने एवं परिवादियों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि जनसुनवाई में मुख्यतः अतिक्रमण, कब्जा, मनरेगा, पुलिस, सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगर निगम, और उदयपुर विकास प्राधिकरण से संबंधित परिवाद आए। जिला स्तरीय अधिकारियों ने प्रत्येक परिवादी की समस्या को व्यक्तिगत रूप से सुना और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एडीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक परिवाद का निष्पक्षता के साथ संतोषजनक समाधान किया जाए। इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ रिया डाबी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) वारसिंह, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, गिर्वा उपखण्ड अधिकारी सोनिका कुमारी, यूडीए सचिव हेमेन्द्र नागर, ओएसडी जितेन्द्र ओझा समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]