गोगुंदा (Udaipur)- अमेरिका सरकार ने विदेश नीति का सम्मान नहीं करते हुए अमानवीय मूल्यों व मानव अधिकारों का अपमान करने से आक्रोशित कांग्रेस के उदयपुर देहात जिला कांग्रेस डॉ.कुशलेश चौधरी, गोगुंदा विधानसभा युवा अध्यक्ष शक्ति सिंह झाला के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार को राष्ट्रपती द्रोपदी मुर्मु के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
जिला कार्यकारी अध्यक्ष बालू भील ने बताया कि हम सभी को अवगत है कि अमेरिका द्वारा भारत के नागरिकों को अमानवीय तरीके से भारत भेजा जा रहा हैं । रोजगार हेतु जो भारतीय अमेरिका गए थे जिनका अमेरिका सरकार ने विदेश नीति का सम्मान नहीं किया गया। मानवीय मूल्यों व मानव अधिकारों का अपमान किया है।
महासचिव देहात कांग्रेस डॉ.कुशलेश चौधरी ने बताया कि सैनिक वायुयान में भारतीय नागरिकों को कैदियों की तरह हथकड़ी, पैरो में जंजीरों से बांध कर भारत भेजा। वहीं लगभग 40 घंटो की असहनीय यात्रा करने पर मजबूर किया। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश हैं जो कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका का राष्ट्र मित्र भी है । इसके बावजूद भी भारतीयों के साथ ऐसा क्रूर व्यवहार असहनीय है।
विधानसभा अध्यक्ष शक्ति सिंह झाला ने कहा कि हम भारत सरकार से मांग करते है कि अमेरिकी प्रशासन का कड़े व कठोर शब्दों में विरोध करे। समान राष्ट्रों के मध्य समानता का व्यवहार अपेक्षित होता है। अतः हम युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता भारत सरकार से मांग करते है कि भारतीय नागरिकों के सम्मान को ध्यान में रखकर उन्हें न्याय दिलाये तथा शीघ्र भारतीय विमानों द्वारा उन्हें भारत लाने की व्यवस्था करें। हम राष्ट्रपति से अपेक्षा करते है कि आप भारत सरकार को निर्देशित करें ताकि भारतीय नागरिकों का सम्मान स्थापित रहे।
इस दौरान देहात जिला कांग्रेस महासचिव डॉ.कुशलेश चौधरी, युवा जिलाध्यक्ष बालू भील, विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष शक्ति सिंह झाला,जिला उपाध्यक्ष देव सोनी,जिला महासचिव दिनेश जोशी, मोहित चौधरी,मावली विधानसभा योगेश पुष्करणा,जिला महासचिव युवा दीपक पुष्करणा,जिला सचिव हार्दिक तेली,संदीप खराड़ी खेरवाड़ा, सामल सरपंच प्रकाश गमेती , जिला महासचिव रूपेश गमेती ,केसर सिंह रामा,प्रकाश,देवीलाल,गोपीलाल, कूका राम,गणेश रेबारी,डालचंद,जितेंद्र,गणेश सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।