उदयपुर (Udaipur)- ऑर्गेनिक फार्मिंग के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए शहर के युवा उद्यमी संदीप पाटीदार व सरोज पाटीदार को शिमला में आयोजित एक समारोह में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल माननीय शिवप्रताप शुक्ला के हाथों राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
अमृतांजलि आयुर्वेद प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक-संस्थापक संदीप पाटीदार व सरोज पाटीदार को पिछले वर्षों में ऑर्गेनिक फार्मिंग के क्षेत्र में किए गए नवाचारों और धरती पुत्रों के बीच जन-जागरूकता फैलाने के लिए यह सम्मान दिया है। इस मौके पर राज्यपाल ने क्षेत्र में ऑर्गेनिक फार्मिंग की दिशा में किए गए प्रयासों के बारे में जानकारी ली और विविध उपलब्धियां के लिए उन्हें बधाई दी।
उल्लेखनीय है कि शहर के सहेली नगर निवासी उद्यमी सरोज व संदीप पाटीदार अमृतांजलि आयुर्वेद के माध्यम से पिछले कई सालों से आर्गेनिक फार्मिंग के लिये किसानों को जागरूक कर रहे हैं वहीं ऑर्गेनिक फार्मिंग ग्रुप बनाकर स्वयं का उद्योग डालने के लिए किसानों को प्रेरित करने तथा अपने उत्पाद का उचित मूल्य दिलवाने के लिए उचित विपणन कराने का कार्य किया जा रहा है। अमृतांजलि आयुर्वेद किसानों द्वारा तैयार किए गए उत्पाद को वापस ख़रीद का अनुबंध कर किसानों से खरीदने के साथ ही किसानों को उनकी ज़मीन को ऑर्गेनिक सर्टिफिकेट कराने की सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी भी उपलब्ध कराती है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्तर के इस सम्मान समारोह में देश ही नहीं विदेशों से भी कई हस्तियों ने हिस्सा लिया।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।