उदयपुर (Udaipur )-प्रदेश में कला संस्कृति के संरक्षण संवर्धन के लिए समर्पित कश्ती फाउंडेशन और ललित कला अकादमी नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय कला आंगन का सोमवार को भव्य समापन हुआ। देश भर से आए विविध इस आयोजन में ख्यात कलाकारों ने भांति-भांति की कलाओं के प्रादर्शों के सृजन और कला चर्चाओं का माध्यम से विद्यार्थिंयों को प्रोत्साहित किया और कला संरक्षण संवर्धन पर चर्चा की।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वरडा में आयोजित कला आंगन के समापन समारोह में बतौर अतिथि क्रॉस रोड इंटरनेशनल स्कूल और हाउस आफ थिंग्स की संस्थापिका आस्था खेतान, मंगलम आर्ट के श्यामलाल रावत, कलाकार विनोद जोशी, यूके से आये निजाल और अमांडा,मनीषा मङ्गरात, जय शर्मा, प्रधानाचार्य डॉ. मनोहर लाल सुथार व उप प्रधानाचार्य इंद्रा शर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करती फाउंडेशन प्रमुख श्रद्धा मुर्डिया ने की।
अतिथियों ने अपने संबोधन में कश्ती फाउंडेशन और ललित कला अकादमी के इस तीन दिवसीय कला आयोजन को आने वाली पीढ़ी के लिए एक अनूठी सौगात बताया और कहा कि इसके माध्यम से ग्रामीण अंचल में स्थित सरकारी विद्यालयों से कला प्रतिभाएं प्रस्फुटित होगी और इस ग्रामीण अंचल का नाम कला जगत पर स्थापित होगा।
कल आंगन संयोजक हेमंत जोशी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए इस आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों को कला क्षेत्र की छिपी प्रतिभाओं को चिन्हित करने व उन्हें मंच प्रदान करने की मंशाओं को उजागर किया।
कला चर्चाओं ने दिया प्रोत्साहन
कार्यक्रम दौरान कहानीकार रजत मेघनानी, सुनील लड्ढा, संदीप राठौड़, नीलोफर मुनीर, राहुल माली, कुणाल मेहता, कमलेश डांगी ने देश भर से आए कलाकारों से विविध विषयों पर चर्चा की। इस अवसर पर भोपाल, बड़ोदा,अहमदाबाद, सिरोही, जयपुर, जोधपुर आदि शहरों से पहुंचे कलाकार कृष्ण कुंद्रा, दुर्गेश अटल, राकेश राणा, प्रतीक मिस्त्री, देव दुसावर, डॉ. भूमिका द्विवेदी, अक्षिता कोठारी, महेश कुमावत आदि ने अपने अपने क्षेत्र की कलाओं का प्रदर्शन किया और चित्रकला, शिल्पकला, स्केचिंग, संगीत आदि विषयों पर कला चर्चा की।
प्रदर्शनी के साथ हुआ समापन
तीन दिवसीय कल आंगन का समापन देश भर से पहुंचे कलाकारों और संभागी विद्यार्थियों के द्वारा तैयार की गई पेंटिंग्स, स्कल्पचर और स्केचिंग की प्रदर्शनी के साथ हुआ। इस 3 दिवसीय आयोजन के तहत कलाकारों व संभागी विद्यार्थियों ने भांति-भांति की पेंटिंग्स और स्कल्पचर्स का निर्माण कर अतिथियों और अभिभावकों को अभिभूत कर दिया।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।