Home » प्रदेश » सुथार मादडा में हुआ वृहद पशु चिकित्सा एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

सुथार मादडा में हुआ वृहद पशु चिकित्सा एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

गोगुंदा (Udaipur)-क्षेत्र में सोमवार को राव मादडा ग्राम पंचायत के सुथार मादडा गांव में वृहद पशु चिकित्सा एवं जागरूकता शिविर का आयोजन आयोजित किया गया । शिविर में ब्लाक वेटनरी आफिसर एवं गोगुंदा नॉडल आफिसर डॉ योगेश कुमार शर्मा, पशु चिकित्सालय ईसवाल के डा निर्मल कुमार एवं एमवीवी के डॉ अविनाश बुनकर सहित दल उपस्थित रहा। शिविर में कुल 35 परिवारों ने भाग लिया।

जिसमें 8 सामान्य, 4 ओबीसी और 23 अनुसूचित जनजाति के परिवार थे। इन परिवारों के कुल 213 पालतू पशुओं का उपचार किया गया। शिविर में पशुओं को कृमि नाशक दवा पिलाना, बाह्य परजीवी नाशक दवा का छिड़काव , बांझपन सहित टिकाकरण का उपचार किया गया।

शिविर में उन्नत पशुपालन अपनाने के लिए गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत 10 अनुसूचित जनजाति परिवारों को 60 बकरियों के पंजीकरण का कार्य किया गया ।

शिविर में विशेष रूप से उपस्थित ग्रीन पीपल सोसायटी के सेवानिवृत्त सदस्य डॉ ललित जोशी और अतिरिक्त निदेशक पशुपालन विभाग उदयपुर ,तकनीकी सहयोग पशुपालन विभाग के कार्मिक मिहिर बुनकर , बहादुर डिंडोर सहित निलेश कुमार उपस्थित रहे 

शिविर में बताया गया कि गांव में गत चार वर्षों से ग्रीन पीपल सोसायटी कार्य कर रही हैं । सोसायटी द्वारा पर्यावरण सुधार , आजीविका, मुद्रीकरण कृषि एवं पशुपालन के कार्यों के माध्यम से क्षेत्रीय ग्रामीणों की आय में भी सुधार हुआ है।

शिविर में स्थानीय ग्रामीण आंशु लाल कुम्हार, भगवान लाल पालीवाल, दिनेश पालीवाल, भूरा गमेती , खेमा गमेती, रताराम, कालुराम, भूराराम गमेती, अनिता पालीवाल सहित कई ग्रामीणों ने भाग लिया। 

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]