Home » प्रदेश » झीलों की नगरी में केन्द्रीय मंत्री व मुख्यमंत्री सहित देशभर के मंत्रीगण करेंगे शिकरत

झीलों की नगरी में केन्द्रीय मंत्री व मुख्यमंत्री सहित देशभर के मंत्रीगण करेंगे शिकरत

उदयपुर (Udaipur)-देश के जल प्रबंधन व संरक्षण पर चर्चा के लिए तीन दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस ‘‘वाटर विजन-2047‘‘ का आयोजन 17 से 19 फरवरी तक झीलों की नगरी में होगा। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय की ओर से आयोजित होने वाली इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर.पाटिल, प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत समेत विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री एवं जल संसाधन मंत्रीगण व अधिकारीगण भाग लेंगे।

लेकसिटी में हाल ही सम्पन्न हुए महिला एवं बाल विकास चिन्तन शिविर के सफल आयोजन के बाद टीम उदयपुर एक और वृहद स्तरीय आयोजन के लिए तैयार है। इस आयोजन से जुड़ी सभी तैयारियां रविवार देश शाम तक पूर्ण हो चुकी है। पुलिस महानिरीक्षक राजेश मीणा और जिला कलक्टर नमित मेहता के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने आयोजन से जुड़े समस्त स्थलों का निरीक्षण किया और अब तक की गई तैयारियों व व्यवस्थों का जायजा लेते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। कलक्टर ने मेवाड़ की परंपरा के अनुसार अतिथि सत्कार पर विशेष जोर दिया। इससे पूर्व जिला कलक्टर मेहता ने अतिथियों के आगमन के लिए तय रूट अंबेरी से रेडिसन ब्लू तक का जायजा लिया और यहां अतिथियों के विश्राम एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। वहीं आईजी राजेश मीणा व कलक्टर ने उदय निवास जेटी से जग मंदिर तक का अवलोकन किया और जगमंदिर में होने वाले आयोजन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यहां से सभी अधिकारी अनंता रिसोर्ट पहुंचे और यहां होने वाली राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के लिए की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन कर आयोजन को भव्य व यादगार बनाने पर जोर दिया। बैठक में भोजन एवं आवास, प्रोटोकॉल, स्वागत, कानून व यातायात, कॉन्फ्रेंस हॉल में समस्त व्यवस्थाएं सांस्कृतिक कार्यक्रम, सुरक्षा व्यवस्था, रूट चार्ट एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए सभी अधिकारियों को समन्वय के साथ आयोजन को सफल बनाने के निर्देश दिए। अंत में सभी अधिकारियों के साथ आने वाले अतिथियों के साथ लगाए गए लाइजन ऑफिसर्स के साथ मीटिंग कर उनको भी जरूर दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल, यूडीए आयुक्त राहुल जैन, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, एडीएम प्रशासन दीपेन्द्र सिंह राठौड़, एडीएम शहर वारसिंह, प्रशिक्षु आईएएस माधव भारद्वाज, सोनिका कुमारी, जल संसाधन विभाग के एसई मनोज जैन समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]