बडगांव (Udaipur)- थाना क्षेत्र में हुए एक ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने मात्र 6 दिन में अर्धजली लाश के हत्यारे को खोज निकाला। पुलिस ने बताया कि महिला का मर्डर करने वाला आरोपी महिला का प्रेमी था। महिला अपने प्रेमी से आए दिन अलग-अलग मांगे करती थी जिससे परेशान प्रेमी ने महिला को मार दिया था।
महिला की अर्धजली लाश को रखवाया था मोर्चरी में
थाना क्षेत्र के मदार श्मशान घाट पर मिली अर्धजली लाश की पहचान नहीं होने के चलते एफएसएल मोबाईल टीम द्वारा घटना-स्थल पर पहुंचकर बारिकी से निरीक्षण भी किया गया।लेकिन अज्ञात लाश की पहचान नहीं होने के कारण महाराणा भुपाल चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाई गई थी।
पुलिस ने खंगाले 200 सीसीटीवी कैमरे तब हुई शव की पहचान
थाना प्रभारी द्वारा गठित टीम ने ब्लाइंड मर्डर मामले में 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले और 100 से अधिक मोबाईल नम्बरों का तकनीकी विश्लेषण किया गया व घटनास्थल के आसपास के करीब सैकड़ों लोगों से पुछताछ की गई, लाश के साथ मिले भौतिक साक्ष्यों के आधार पर सोशल मिडिया व प्रेस मीडिया की सहायता तथा मुखबीर तंत्र के सहयोग से घटना का खुलासा करते हुए मृतका की शिनाख्त साउथ दिल्ली के सर्वोदय स्कूल के पास, मोलर बंद ऐक्सटेन्सन , बदरपुर जैतपुर की रहने वाली आरती कुमारी पुत्री जीतेन्द्र सिंह के रूप में हुई थी जो वर्तमान में ग्रेटर कैलाश (बडी ) में रहती थी।
घटना करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार कैसे हुआ खुलासा
प्रकरण में कानिस्टेबल रिंकेश जाखड द्वारा घटनास्थल के पास संदिग्ध वाहन क्रेटा कार के बारे में पूरी जानकारी एकत्रित कर कानिस्टेबल विरेन्द्र सिंह द्वारा आरोपी के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई जिसके आधार पर बड़गांव थाना प्रभारी पूरण सिंह राजपुरोहित द्वारा गठित टीम ने बड़ी (थाना) निवासी विनोद कुमार टांक पिता शांति लाल निवासी बड़ी, को अपनी क्रेटा गाडी सहित गिरफ्तार किया गया।
वारदात में सामने आया चौंकाने वाला मामला
पुलिस द्वारा प्रकरण का खुलासा करते हुए बताया कि मृतका आरती कुमारी ऊर्फ परविन और आरोपी विनोद टांक लंबे समय से लव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। इस दौरान आरोपी की प्रेमीका आरती कुमारी लगातार तरह-तरह की मांग करती थी जिससे आरोपी मानसिक रूप से परेशान हो गया था। मौका देखकर आरोपी ने प्रेमीका आरती के किराए के मकान पर पहुंचकर आरती को गले से दबाकर मार दिया। शव के सबूतों को मिटाने के इरादे से अपनी क्रेटा कार में शव को डाल कर मदार गांव के सार्वजनिक शमशान पर ले गया। जहां रात का समय व सुनसान जगह देख कर लाश पर उसके कपड़ो व अन्य सामान पर पेट्रोल छिड़क आग लगाकर भाग गया जिससे महिला का शव अर्धजला हो गया था।
छ दिन पहले मिली थी अर्धजली लाश की सूचना
उल्लेखनीय है कि बड़गांव थाना प्रभारी को 11 फरवरी को रात्र के 10 बजे मदार गांव से सूचना मिली थी कि मदार नदी के पास शमशान में आग लग रही है जिसमें एक अज्ञात महिला की लाश जल रही हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तब-तब महिला का शव अर्धजला हो चुका था। वहीं पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से लकड़ियों से बाहर निकल कर जानकारी ली तो ग्रामीणों ने बताया गांव में किसी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है।इसके बाद पुलिस को मामला और भी संदिग्ध लगने पर शव की छानबीन की गई।
गठित टीम में शामिल पुलिसकर्मी
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करने के लिए बड़गांव थाना प्रभारी पूरण सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में गठित टीम में विशेष भूमिका के तौर पर रिकेश जाखड ने घटना-स्थल के पास संदिग्ध वाहन के सुराग़ इकट्ठे किए गए वहीं विरेन्द्र सिंह ने संदिग्ध वाहन के आधार पर अभियुक्त और मृतका की जानकारी एकत्रित की गई, सुरेन्द्र जाखड़ और सवाई सिंह ने घटनास्थल के आसपास घटना के समय से लेकर खुलासा तक लगातार संदिग्ध वाहन व व्यक्तियो से पुछताछ की गई। वहीं रणजीत सिंह राठौड , हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह, राजेन्द्र सिंह , तपेन्द्र, डालाराम, सुनिल, प्रमोद कुमार सहित साइबर सेल के लोकेश रायकवाल शामिल रहे।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।