रेलमगरा (प्रहलाद गोठवाल)- क्षेत्र के दरीबा मे पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आरम्भ सगठन मेहन्दुरिया के तत्वावधान मे छठवा विशाल रक्तदान शिविर शुक्रवार को दरीबा मे स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द परिसर मे आयोजित हुआ जिसमें यूनिट रक्त दान हुआ जिसमे आर के चिकित्सालय ब्लड बैंक राजसमन्द के डॉ रेखा सालवी, महेश शर्मा, युगल किशोर पालीवाल , राधेश्याम सुखवाल, पवन शर्मा, अर्जुन यादव, रमेश दाधिच, रमेश आमेटा, चन्दा स्वर्ण कार, सुनिता आमेटा,किरण चौधरी, नानालाल चांवरिया, व सरल ब्लड बैक व महाराणा भोपाल सरकारी अस्पताल उदयपुर से डॉ सुरेश डांगी,डॉ शील प्रभा,डॉ सावली, डॉ मानवेन्द्र सिंह, प्रमोद सिंह, ज्योति आमेटा, दिक्षा, हिमानी, सुर्या,मनोहर लाल मीणा, नन्दन पटेल तथा रेड क्रॉस सोसाइटी राजसमन्द से ब्रजलाल कुमावत मानद सचिव , दीपचनद गाडरी संयुक्त सचीव, वाईस चेयर मेन सी पी व्यास व देवीलाल साहु, शब्बीर हुस्सेन बोहरा, प्रकाश कोठारी, प्रह्लाद राय मुदडा हर्ष वर्धन सिंह भाटी आदि चिकित्सक व नर्सिंग स्टफ तथा समाजसेवीयो ने शिविर मे सेवाए दी शिविर का संचालन प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक चला जिसमें हि जिंक लिमिटेड में कार्यरत परमानेन्ट व संविदा कर्मियों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान में भाग लिया आरम्भ संगठन के कार्यकर्ताओं ने सभी कर्मचारियों का उपरणा व मोमेन्टो प्रदान कर अभिनन्दन किया आरम्भ सगठन मेहन्दुरिया द्वारा अभी तक छ: शिविरो मे कुल 2968 युनिट रक्तदान करा चुके ।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।