उदयपुर (Udaipur)-अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 का उद्घाटन करते हुए क्योंझर सेन्ट्रल को- ऑपरेटिव बैंक लि. उडीसा के निर्वाचित अध्यक्ष कानन बिहारी पाही, उपाध्यक्ष रश्मि रेखा चक्र ने अन्य निदेशक एवं बैंक प्रतिनिधियों के साथ प्रतापनगर स्थित उदयपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि. उदयपुर में आयोजित संगोष्ठी में भाग लिया। संगोष्ठी की अध्यक्षता सहकारिता विभाग उदयपुर के क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी आशुतोष भट्ट ने की।
बैंक प्रबन्ध निदेशक अनिमेष पुरोहित ने प्रतिनिधिमंडल से सहकारी अल्पकालीन ऋण योजना, सरकार व नाबार्ड की विभिन्न योजनाएं, मिनी बैंक व्यवस्था, ऑडिट, निरीक्षण एवं बैंक की वित्तीय स्थिति पर सार्थक चर्चा की। क्योंझर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि. उड़ीसा के अध्यक्ष पाही ने बताया कि उड़ीसा में संचालक मण्डल बैंक के हित में पूरी तन्मयता के साथ बैंक के प्रत्येक कार्य में रूचि लेते है। बैंक में कर्मचारियों की संख्या आवश्यकता अनुरूप है तथा ऑडिट की अनिवार्यता को ऋण वितरण से सीधे जोड कर रखा है अर्थात ऑडिट की अनुपस्थिति में समिति में ऋण वितरण कार्य नहीं करने दिया जाता है। प्रतिनिधि मण्डल ने राजस्थान राज्य की ऑनलाइन ऋण वितरण प्रणाली की प्रशंसा करते हुए उसे उड़ीसा राज्य में लागू करने की भी आवश्यकता बताई।
प्रतिनिधि मण्डल ने बैंक परिसर का अवलोकन करते हुए बैंक की आधारभूत संरचना की तारीफ की। सहकारिता के मूल मंत्र ‘सबका साथ सबका विकास‘ की भावना से ओतप्रोत होकर मेहमान एवं मेजबान बैंक ने परस्पर एक दूसरे के नवाचारां को अपने-अपने बैंक में लागू करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में सहकारिता विभाग उदयपुर के उप रजिस्ट्रार लोकेश जोशी, विशेष लेखा परीक्षक कौटिल्य भट्ट, विभागीय निरीक्षक एवं बैंक के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
![Pavan Meghwal](https://dailyrajasthan.com/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Image-2024-04-02-at-18.04.09_uwp_avatar_thumb.jpeg)
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।