उदयपुर (Udaipur)-वन विभाग द्वारा 30 उदयपुर वासियों का समूह रविवार अल सुबह रणकपुर धाम होते हुए जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन रिजर्व पहुंचा।
उप वन संरक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया इको डेस्टिनेशन टूर के चलते रविवार को उदयपुर शहर के 30 लोगों ने भाग लिया, सुबह 7:30 बजे निकले ये घुमक्कड़ों को पहले तो रणकपुर जैन मंदिर के अलौकिक दर्शन करवाए गए, तत्पश्चात मुछाला महावीर मंदिर में भोजन के बाद दल पाली जिला स्थित जवाई बांध, जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन रिजर्व पहुंचा।
चाय नाश्ते के बाद दल को ग्रेनाइट के पहाड़ों पर एडवेंचर राइड करवाई गई जो कि रौंगटे खड़े करवाने वाली थी। बड़े बड़े पहाड़ों पर जिप्सी में बैठे उदयपुर वासी एक तरफ तो चिल्ला चिल्ला एडवेंचर राइड के मजे ले रहे थे वहीं दूसरी और मन में घबराहट भी थी।
घबराहट और मौज के मध्य उन्हें जवाई बांध के कम पानी वाले हिस्सों की सैर करवाई गई जहां 5 बड़े एवं छोटे मगरमच्छों के साथ साथ प्रवासी पक्षी बार हेडेड घुस, ओसप्रे, कॉमन क्रेन व स्थाई पक्षी जैसे स्मॉल प्रेटीनकॉल, लिटिल कोरमोरेंट एवं पेंटेड स्टार्क जैसे पक्षियों की जानकारी दी गई। एडवेंचर के मध्य ठंडी बयार के साथ कुलड़ में भरी गर्म चाय का आनंद लेते लेते ट्रैकर्स द्वारा लेपर्ड के दिखने की पुष्टि के साथ ही दल ब्लैक हिल नामक पहाड़ी की और चल पड़ा।
ब्लैक हिल पे पहले से पहुंचे अन्य घुमक्कड़ों को फोटोग्राफी करते और दूरबीन से लेपर्ड को देख इशारे करते देख यह तो पक्का हो गया कि लेपर्ड नजर आ रहा हैं। बस फिर क्या 5 गाड़ियों में भरे 30 उदयपुर वासी भी लेपर्ड को देखने के लिए अपनी आंखों को चौड़ा कर बैठे, पर ग्रेनाइट की चट्टानों और लेपर्ड के उसमें खुले में बैठने के बावजूद लेपर्ड किसी को नजर नहीं आया, भाई कुदरत ने उसे ऐसा छुपने योग्य जो बनाया हैं, परन्तु एक एक करके सभी शहर वासियों को आखिरकार लेपर्ड दिख ही गया।
कमाल तो ट्रेकरों का हैं जो वहां हर समय उन पर नजर रखे हुए होते हैं। लेपर्ड की सुरक्षा भी इसे ट्रेकरों के चलते सुनिश्चित की जा सकती हैं। ट्रैकर्स और जिप्सी ड्राइवर्स को धन्यवाद देने के पश्चात दल उदयपुर लौट आया।
![Pavan Meghwal](https://dailyrajasthan.com/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Image-2024-04-02-at-18.04.09_uwp_avatar_thumb.jpeg)
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।