उदयपुर (Udaipur)-जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक बुधवार को जिला कलेक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई। बैठक में कलक्टर मेहता के स्वागत के साथ डब्ल्यूएचओ की ओर से इम्यूनाइजेशन विल का इनॉग्रेशन किया गया। कलक्टर मेहता ने कहा कि चिकित्सक एक जिम्मेदार एवं संवेदनशील पेशा है, प्रतिदिन का लक्ष्य तय कर प्रगति रिपोर्ट जिला स्तर पर प्रेषित करनें। उन्होंने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना का अधिक से अधिक लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले यह सुनिश्चित करें। सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने हेतु संस्थागत प्रसव आवश्यक है ऐसे में गर्भवती महिलाओं व उनके परिजनों को संस्थागत प्रसव हेतु प्रेरित करें।
मेकओवर से आएगी सकारात्मकता
बैठक में कलक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आगामी 4 माह में सुंदर मेकओवर तैयार करे जिससे अस्पताल इलाज हेतु आने वाले मरीज को परिसर देखते ही सकारात्मक भाव आएं। कलक्टर ने जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो साथ ही सरकार की ओर से मिलने वाले विभिन्न लाभों से रोगियों को लाभान्वित करने की बात कही।
उन्होंने सभी बीसीएमओ को टीम वर्क के साथ लक्ष्य प्राप्त करने, आयुष्मान आरोग्य योजना के अंतर्गत पेकेज बुक नहीं करने वाले संस्थानों को चार्जशीट देने, आईपीडी के 60 प्रतिशत रोगियों को पेकेज में लेने, अगले दो महीने में अपनी सीएचसी का मेकओवर, परिवार कल्याण कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। जिला परिषद सीईओ रिया डाबी ने विभाग की सभी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि योजनाओं की क्रियान्विति समय पर हो और आयुष्मान कार्ड की कम प्रगति और राज्य में 36वे स्थान पर होने से नाराजगी जताते हुए सभी बीसीएमओ को प्रगति बढ़ाते हुए प्रतिदिन रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ अशोक आदित्य ने बताया कि सिकल सेल एनिमीया की पेंडेंसी को खत्म करने व आभा आईडी का बनाने का कार्य समय पर पूरा करने के लिए इसकी गति बढ़ाने पर जोर दिया और बताया कि आभा आईडी बनाने में उदयपुर राज्य में प्रथम स्थान पर है।
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रागिनी अग्रवाल ने ईकेवाईसी आयुष्मान भारत कार्ड बनाने के कार्य को गति प्रदान करने, वितरण कार्य समय पर पूरा करने की बात कही। परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत कोटडा, गोगुंदा, झाड़ोल, खेरवाड़ा में नसबंदी केस बढ़ाने के निर्देश दिए। आरसीएचओ डॉ राकेश गुप्ता ने एएनसी रजिस्ट्रेशन वार्षिक लक्ष्य व टीकाकररण की प्रगति के बारे में अवगत कराया। संस्थागत प्रसव के संबंध में कलक्टर ने कोटडा पर विशेष ध्यान देने को कहा और जहां कम डिलीवरी हो रही है उन स्थानों पर सुविधाएं बढाकर डिलीवरी बढ़ाने के निर्देश दिए।
बैठक मां वाउचर योजना में आवश्यकतानुसार वाउचर बनाने और एक महीने में सोनोग्राफी करवाने, आवश्यकता होने पर 104 वाहन का उपयोग करने, एनिमीया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम को प्रभावी बनाने, जन्म प्रमाण पत्र पीसीटीएस आईडी से जारी करने के भी निर्देश दिए। डीपीसी डॉ मोहन धाकड़ डीडीडब्ल्यू ने निशुल्क दवा योजना एवं जांच योजना में उदयपुर जिले की स्थिति अच्छी बताते हुए कहा कि सभी संस्था अपने द्वारा समय पर रोगी पर्ची की ऑनलाइन एंट्री करें एवं विभाग द्वारा दिए गए 8 पॉइंट पर सभी गतिविधियां पूर्ण करें। मोहम्मद हुसैन बोहरा ने एफपीएलएमआईएस पोर्टल, डिप्टी सीएमएचओ डॉ अंकित जैन ने एनसीडी की रेंकिंग, जिला क्षय अधिकारी डॉ आशुतोष सिंघल ने जिले में टीबी रोगियों को दिए जा रहे उपचार व सुविधाओं की जानकारी दी।
![Pavan Meghwal](https://dailyrajasthan.com/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Image-2024-04-02-at-18.04.09_uwp_avatar_thumb.jpeg)
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।