उदयपुर (Udaipur)-राज.वानिकी एवं वन्य-जीव प्रशिक्षण संस्थान जयपुर द्वारा नाबार्ड के सहयोग से वनीकरण कार्य के तहत् वन एवं वन्य जीव संरक्षण में वन विभाग एवं आमजन की भागीदारी व भूमिका’’विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन वन भवन सभागार में किया गया। कार्यशाला में अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (प्रशिक्षण) डॉ. वेंकटेश शर्मा नें की नोट ’एड्रेस’ दिया। शर्मा ने कहा कि जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पहली शर्त ’लोगो का विश्वास जीतना है’ तभी सफलता प्राप्त हो सकती है। इस अवसर पर महाराष्ट्र राज्य से आये’ बघेरा विशेषज्ञ’ एवं ’वाइल्ड लाइफ कन्जरवेशन सोसायटी इंडिया’ के प्रबंधक ने वन्यजीव संघर्ष से जुड़े पहलू बताए।
उपवन संरक्षक अजय चित्तौडा़ ने स्थानीय परिस्थितियो में मानव-वन्यजीव संघर्ष को नियत्रिंत करने के बारे में केस स्टडी के माध्यम से प्रजन्टेशन दिया। उप वन संरक्षक मुकेश सैनी ने वन संरक्षण व प्रबंधन और वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ.सतीश शर्मा ने जन भागीदारी से जैवविविधता संरक्षण के बारे में जानकारी दी। प्रारंभ में कोर्स डायरेक्टर शैतान सिंह देवड़ा ने अतिथियों व विशेषज्ञों के साथ प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में उप वन संरक्षक संजय गुप्ता, चन्द्रपाल सिंह, ओ.पी.सुथार, उमेश बंसल, श्रीमती कस्तूरी सुले, सुनील कुमार सिंह आदि उपस्थित रहें।
![Pavan Meghwal](https://dailyrajasthan.com/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Image-2024-04-02-at-18.04.09_uwp_avatar_thumb.jpeg)
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।