उदयपुर (Udaipur)-पर्यटन विभाग की वरिष्छ अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक सुमिता सरोच उदयपुर पर्यटन विभाग की कमान संभालेंगी। पर्यटन विभाग के संयुक्त शासन सचिव के आदेशानुसार सरोच को यह दायित्व मिला है। यह दायित्व मिलने के बाद सरोच ने बताया कि विश्व पटल पर पर्यटन के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले उदयपुर शहर को राज्य सरकार की मंशाओं के अनुरूप नई ऊंचाइयां प्रदान करने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने पर्यटकों के अत्यधिक उत्साह को देखते हुए शहर और आसपास के क्षेत्रों को टूरिज्म डेस्टिनेशन बनाने की दिशा में भी प्रयास करने की बात कही।
सुमिता सरोच अभी पर्यटन विभाग मुख्यालय जयपुर में संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत है और वर्तमान पद के विरुद्ध कार्यव्यवस्था में क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय उदयपुर में उन्हें नियुक्त किया है। विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत आइफा आयोजन के कारण वे 10 मार्च के बाद उदयपुर का कार्यभार संभालेंगी।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान पर्यटन सेवा की वरिष्ठ अधिकारी सुमिता पहले भी उदयपुर में अपनी सेवाएं दे चुकी है। सुमिता के दीर्घकालिक अनुभवों का लाभ उदयपुर पर्यटन विकास में मिलेगा।
![Pavan Meghwal](https://dailyrajasthan.com/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Image-2024-04-02-at-18.04.09_uwp_avatar_thumb.jpeg)
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।