सायरा (Udaipur)- क्षेत्र के विसमा ग्राम पंचायत के हायला में सोमवार देर रात को अचानक आग लगी आग से खलबली मच गई। आग की विकराल लपटों की चपेट में आईं सामग्री जलकर राख बन गई। आग की खबर पर क्षेत्र के लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की लेकिन आग पर काबू नहीं पा सका ।
बता दें कि क्षेत्र के हायला निवासी प्रेमकुमार और बाबूलाल गरासिया में रात को अचानक आग लग गई। इस दौरान पूरा परिवार सो रहा था। गनीमत रही कि बड़ा हादसा घटित होने से टल गया। अचानक धधकती आग की लपटों से छत की करीब 12 पट्टीयां भी टूट कर निचे गिर गई वहीं दो क्विंटल गेहूं, राशन का सामना सहित कपड़े आदि जलकर राख हो गए। आस-पास लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास भी किया गया लेकिन जंगली क्षेत्र होने की वजह से पानी समस्या सामने आई थी ।
बता दें कि इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए इस तरह की घटनाएं जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर देती है क्योंकि क्षेत्र में दूर-दूर तक जंगल होने से पानी की समस्या रहती है वहीं दूसरी तरफ नेटवर्क समस्या के चलते आपातकालीन सेवाओं का लाभ भी नहीं मिल पाता है।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।