सायरा (Udaipur)- क्षेत्र के ग्राम पंचायत भानपुरा में पैंथर के रात में विचरण करने का विडियो सामने आने से स्थानीय ग्रामीणों में एक बार फिर डर का माहौल खड़ा कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि पैंथर का ऐसे गांव में घूमना किसी बड़े ख़तरे से कम नहीं है। दिन में गांव में काफी हलचल और लोगों का आवागमन रहता है लेकिन शाम के समय गांव में घरों में रहते हैं इस दौरान ऐ वन्य जीव गांव में घुसने का प्रयास करते होंगे।
गांव के बीच बने जैन मंदिर के परिसर में 11 फरवरी को रात के 1 बजकर 19 मिनट पर एक पैंथर के मंदिर परिसर में घुमाने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पैंथर मंदिर में घूमता हुआ देखा गया। यह विडियो दो भागों में सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है।
उल्लेखनीय है कि 31 जनवरी की रात का एक सीसीटीवी फुटेज में पैंथर के मूवमेंट भी सामने आया था जिसका विडियो 2 फरवरी को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था । वन विभाग ने ग्रामीणों की मांग पर मंदिर परिसर के पास एक पिंजरा लगाया था लेकिन पैंथर पिंजरे की तरफ जाता ही नही है। बता दें कि गांव कुंभलगढ़ और रणकपुर वन्य अभ्यारण से सटा हुआ है इसकी वजह से वन्य जीव रात्रि के समय गांव की तरफ विचरण करने आते हैं।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।