खेरवाडा (Udaipur)- पुलिस ने बड़ी कार्यवाहीं करते हुए प्लास्टिक के दानो के कट्टों की आड़ में शराब परिवहन करने वाले कंटेनर चालाक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि कंटेनर चालाक कंटेनर में प्लास्टिक के दाने जाने वाले बड़े कार्टून में शराब का परिवहन करता पाया गया। पुलिस ने कंटेनर चालाक के कब्जे से 225 कार्टून हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की है वहीं शराब के कार्टून की कीमत 15 लाख और कंटेनर की कीमत 55 लाख हैं।
बता दें कि पुलिस ने यह कारवाई अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत की थी। खेरवाडा थाना प्रभारी दलपत सिंह राठौड टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर नेशनल हाईवे 48 पर एक कंटेनर चालक से कंटेनर में भरे माल के बारे में पुछने पर कंटेनर चालाक हड़बड़ाहट के मारे घबरा गया और कंटेनर में प्लास्टिक के दानो के कट्टे होने का जबाब दिया। इस पर पुलिस ने कंटेनर की तलाशी करने पर प्लास्टिक के सफेद रंग के कट्टे जिनमें प्लास्टिक के दाने की बीच अंग्रेजी शराब के कार्टून पायें गये। इस पर पुलिस ने कंटेनर चालाक मैन्दापुर पुलिस थाना फिरोजपुर जिला नूह हरियाणा निवासी नजरूदीन उर्फ वकील पिता हारून खान द्वारा बिना अनुज्ञापत्र एवं लाईसेंस के अवैध शराब अपने कब्जे में रख परिवहन करना धारा 19/54 आबकारी अधिनियम का अपराध पाया जाने पर गिरफतार किया गया।
![Pavan Meghwal](https://dailyrajasthan.com/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Image-2024-04-02-at-18.04.09_uwp_avatar_thumb.jpeg)
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।