Breaking News

Home » प्रदेश » विद्यार्थियों को दी इंटरनेट के सीमित व सुरक्षित उपयोग की जानकारी

विद्यार्थियों को दी इंटरनेट के सीमित व सुरक्षित उपयोग की जानकारी

उदयपुर (Udaipur)- सुरक्षित इंटरनेट दिवस 2025 पर साथ मिलकर एक बेहतर इंटरनेट के लिए थीम पर मंगलवार को राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रेजीडेंसी व जिला परिषद सभागार में एनआईसी के वरिष्ठ निदेशक मज़हर हुसैन, वैज्ञानिक अधिकारी मालाराम व जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ. प्रणय जोशी ने प्रषिक्षण प्रदान किया।

वरिष्ठ निदेशक हुसैन ने विद्यार्थियों को इंटरनेट के माध्मय से हो रहे साइबर अपराधों के बारें में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। डॉ. जोशी ने वर्तमान में उपयोग किए जा रहे डिजीटल प्लेटफॉर्म को व्यक्ति की ई-परछाई बताया और इंटरनेट के सीमित व सुरक्षित उपयोग के बारे में जानकारी प्रदान की। साथ ही विद्यार्थियों व उनके परिवारजनों को साइबर अपराध से बचनें के लिए स्वविवेक का उपयोग करनें की सलाह दी। मालाराम ने साइबर हमले के लिए प्रयुक्त होने वाली विभिन्न तकनीक फिशिंग, स्पेलिंग आदि के बारे में विस्तृत रूप से छात्रों को जानकारी प्रदान की। साथ ही राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के उपनिदेशक केजी पानेरी ने छात्रों को इंटरनेट पर अपनी निजी जानकारी कम से कम शेयर करनें के लिए प्रेरित किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रेजीडेंसी की प्रधानाचार्य श्रीमती रंजना मिश्रा ने भी छात्राओं को प्रेरित किया। स्वीप समन्वयक देवीलाल गर्ग ने भी विचार रखे। इस कार्यक्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रेजीडेंसी में लगभग 600 छात्राओं, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, के 100 छात्र-छात्राओं व जिला परिषद सभागार में 100 कार्मिक, जनप्रतिनिधि, विकास अधिकारी व अन्य ने भाग लिया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में सुरक्षित इंटरनेट दिवस 2025 के पोस्टर का विमोचन किया गया व अंत में सभी को पर साथ मिलकर एक बेहतर इंटरनेट के लिए शपथ दिलवाई गयी।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Leave a Comment

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]