उदयपुर (Udaipur)- जिला कलेक्टर नमित मेहता ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मिनी सभागार में आमजन से जुड़े विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने विभागवार संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उनके गुणवत्तापूर्ण एवं शीघ्र निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संपर्क पोर्टल के माध्यम से राज्य सरकार का उद्देश्य आमजन को ज्यादा से ज्यादा राहत देने का है, ऐसे में समस्त अधिकारीगण संपर्क पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का संतोषजनक निस्तारण सुनिश्चित करें तथा समस्याओं के निस्तारण में संवेदनशीलता भी बरतें।
स्वच्छता सर्वेक्षण में रैंकिंग सुधार हेतु तैयार करें कार्ययोजना
उन्होंने नगर निगम द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण में उदयपुर की रैंकिंग कैसे सुधरे इस हेतु विस्तृत कार्य योजना तैयार करें। उन्होंने नगर निगम द्वारा देय ऑनलाइन सुविधाओं के लंबित प्रकरणों की भी जानकारी ली तथा अन्नपूर्णा रसोई योजना एवं शहरी रोजगार गारंटी योजना की भी प्रगति की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
पीएम सूर्य घर योजना के बारें में अधिक से अधिक लोगों को करें जागरूक
उन्होंने एवीवीएनएल से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें ताकि वे इसका लाभ ले पाएं, इस योजना के माध्यम से आमजन को बिजली के बिलों में बड़ी राहत मिल सकती है। इस अवसर पर उन्होंने जिले में कृषि कनेक्शन जारी करने की भी प्रगति भी जानी। पीएचईडी की समीक्षा करते हुए उन्होंने आगामी ग्रीष्मकाल में पेयजल आपूर्ति प्रभावित न हो इस हेतु समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों की बजट घोषणाओं की प्रगति भी जानी तथा प्रगतिरत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किये।
बैठक में एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़, जिला परिषद सीईओ रिया डाबी, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, यूडीए आयुक्त राहुल जैन, गिर्वा एसडीएम सोनिका कुमारी, प्रशिक्षु आईएएस माधव भारद्वाज, शुभम अशोक, यूडीए सचिव हेमेंद्र नागर समेत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, कोष कार्यालय, सामाजिक अधिकारिता एवं न्याय विभाग, रसद विभाग, बाल एवं महिला अधिकारिता समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
![Pavan Meghwal](https://dailyrajasthan.com/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Image-2024-04-02-at-18.04.09_uwp_avatar_thumb.jpeg)
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।