गोगुंदा (Udaipur) – रविवार को गोगुंदा विधायक प्रताप लाल गमेती द्वारा चार अलग-अलग जगहों पर सड़कों सहित भवन का शिलान्यास किया गया। इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने विधायक का आभार जताया। बता दें कि रविवार को विधानसभा क्षेत्र के सूरजगढ़ ग्राम पंचायत के सेनवाडा में सामुदायिक भवन का उद्घाटन और विधायक मद से स्वीकृत सेनवाडा से माडाखेत तक डामरीकरण सड़क शिलान्यास , चाटीयाखेडी ग्राम पंचायत के गांव फूटिया थोर घाटी से हाईवे तक डामरीकरण सड़क शिलान्यस व राणा से गरावन तक डामरीकरण सड़क का शिलान्यास किया और ग्राम पंचायत छाली में गोगुंदा झाड़ोल मुख्य सड़क से कड़ेचवास तक डामरीकरण सड़क का शिलान्यास किया गया ।
इस दौरान गोगुंदा उप प्रधान लक्ष्मण सिंह झाला, गोगुंदा भाजपा मण्डल अध्यक्ष निखिल कोठारी , भाजपा के वरिष्ठ नेता नाहर सिंह देवड़ा , बाबू लाल सुथार पदम सिंह झाला प ,स भोपाल सिंह सेंनवाडा, आईटी प्रभारी सुरेश तेली , सरपंच थावरी बाई , सरपंच अनसी देवी , उप सरपंच शंभू सिंह देवड़ा, बाबू सिंह देवड़ा , मण्डल उपाध्यक्ष सुरेश पालीवाल , प्रहलाद सिंह झाला , देवेंद्र चौधरी , धर्मेश तेली , गोविद चौधरी, राजेश सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।