उदयपुर (Udaipur)-जिलें के आमजन व समस्त विभागों के कार्मिकों को इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग हेतु प्रेरित करनें के लिए राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र उदयपुर व सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग उदयपुर के सहयोग से वीसी के माध्यम से डिजिटल सुरक्षा, जिम्मेदार ऑनलाइन व्यवहार और साइबर जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया।
एनआईसी के वरिष्ठ निदेशक (आईटी) डॉ.मजहर हुसैन ने बताया कि आज के समय में इंटरनेट शिक्षा, संचार और व्यावसायिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हालांकि, साइबरबुलिंग, ऑनलाइन धोखाधड़ी, गोपनीयता हनन और गलत सूचना के बढ़ते मामलों को देखते हुए, यह आवश्यक हो गया है कि लोगों को सुरक्षित और जिम्मेदार इंटरनेट उपयोग के बारे में शिक्षित किया जाए। उन्होंने बताया कि सुरक्षित इंटरनेट दिवस, हर साल फरवरी में द्वितीय मगंलवार को मनाया जाता है, इसका उद्देश्य छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए साइबर सुरक्षा, ऑनलाइन नैतिकता और डिजिटल नागरिकता पर जागरूकता, जिम्मेदार इंटरनेट उपयोग को प्रोत्साहित करना और डिजिटल दुनिया में मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को उजागर करना है। साथ ही लोगों को ऑनलाइन धोखाधड़ी, साइबरबुलिंग और डेटा उल्लंघनों को पहचानने और रोकने में मदद करना है।
प्रशिक्षण इंटरैक्टिव वर्कशॉप के माध्यम से मज़हर हुसैन, वैज्ञानिक अधिकारी मालाराम, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ. प्रणय जोशी ने वीसी के माध्यम से प्रदान किया। जिला स्तर पर इस कार्याक्रम में पूजा साहू, देवीलाल गर्ग आदि उपस्थित रहें। सभी ब्लॉक स्तर पर सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के कार्मिक व शिक्षा विभाग के कार्मिको को प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया गया।
उन्होंने यह भी बताया कि प्रशिक्षित अधिकारी-कार्मिक मंगलवार 11 फरवरी से विद्यालयों, महाविद्यालयों, स्थानीय सरकारी निकायों और गैर-सरकारी संगठनों का सहयोग लेते हुए सेमिनार, इंटरैक्टिव वर्कशॉप, जागरूकता अभियान और डिजिटल साक्षरता कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को ‘एक साथ मिलकर बेहतर इंटरनेट‘‘ के बारे में जागरूक करेंगे।
![Pavan Meghwal](https://dailyrajasthan.com/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Image-2024-04-02-at-18.04.09_uwp_avatar_thumb.jpeg)
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।