हिरणमगरी (Udaipur)- थाना पुलिस ने रविवार को अवैध हथियारों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को देशी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस मुख्यालय, राजस्थान, जयपुर द्वारा अवैध हथियारों की रोकथाम व धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा, शहर व श्री छगन पुरोहित पुलिस उप अधीक्षक वृत्त नगर पूर्व के सुपरविजन में श्याम सिंह रत्नू,पुलिस निरीक्षक, प्रभारी डीएसटी व भरत योगी़, थानाधिकारी हिरणमगरी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अवैध हथियारों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए आरोपी दीपक गर्ग पुत्र अशोक कुमार निवासी रेबारियो का बास, गांव भातून्द, तहसील बाली के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
![Pavan Meghwal](https://dailyrajasthan.com/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Image-2024-04-02-at-18.04.09_uwp_avatar_thumb.jpeg)
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।