बडगांव (Udaipur)- जिले की बड़गांव थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाहीं करते हुए दो भू-माफियाओं को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों ने एक मानसिक रूप से बिमार व्यक्ति की जमीन को जबरन हड़प कर अपने नाम करवा दी थी । पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफतार किया गया है।
रिपोर्ट पेश, दो आरोपी गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के रूण, कैलाशपुरी निवासी भंवर लाल पिता पीथा गमेती ने 17 फरवरी को रिपोर्ट पेश कर बताया कि मेरे पिता पीथा पुत्र अम्बावा का लम्बे समय से दिमागी संतुलन ठीक नहीं था जिनका पूर्व में भी मानसिक ईलाज करवाया था , उनको हमारे ही गांव के गोपाल पिता पेमा गमेती, ख्याली लाल पिता बाबुलाल गमेती, जमनालाल पिता भग्गा गमेती और मेहरो का गुडा निवासी भेरूलाल गमेती ने मिलकर मेरे पिता को ईलाज कराने का कहकर घर से लेकर गये और 11 फरवरी को मेरे घर, जमीन की रजिस्ट्री हीरालाल गमेती पिता मोतीलाल निवासी खेडादेवी मन्दिर के पास, पुलां के नाम पर करवा दी है तथा कुछ जमीन की रजिस्ट्री जरिये पावर से 15 फरवरी को तिलकेश गमेती पिता किशनलाल गमेती निवासी डिंगेला नाथद्वारा के नाम पर करवाकर उसका हाथों-हाथ नामांकरण करवा दिया था। जबकि मेरे पिता पागल होकर उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। उक्त जमीन पर मेरी दादी कंकु एवं मेरे भाई-बहिनों का कब्जा था लेकिन किसी ने भी हमें क्रय विक्रय की कभी कोई बात नहीं की है और ना ही कोई राशि का लेन-देन हुआ था। इस प्रकार भू माफियाओं ने मेरे पिता को ईलाज के बहाने ले जाकर धोखाधड़ी पूर्वक फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करवाकर उसका नामांकरण भी हाथोंहाथ करवा दिया हैं। उक्त रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज अनुसंधान जारी किया गया।
पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी पूरण सिंह राजपुरोहित द्वारा गठित टीम ने आसूचना के सहयोग से प्रकरण में आरोपी 01. रोडा की भागल, डिंगेला, नाथद्वारा जिला राजसमंद निवासी तिलकेश उर्फ तिकडा पिता कन्हैयालाल और 02. मेहरो का गुडा, सुखेर निवासी भैरू लाल पिता मांगीलाल गमेती को डिटेन कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों ने पुछताछ में अपने साथियो के साथ मिलकर फर्जी तरीके से बिना रूपये दिये प्रार्थी के पिता की जमीन व मकान कीे रजिस्ट्री अपने नाम करा लेना बताया गया।
![Pavan Meghwal](https://dailyrajasthan.com/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Image-2024-04-02-at-18.04.09_uwp_avatar_thumb.jpeg)
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।