Breaking News

Home » प्रदेश » चित्तौड़गढ़ में भीषण अग्निकांड, जिंदा जला ड्राइवर

चित्तौड़गढ़ में भीषण अग्निकांड, जिंदा जला ड्राइवर

चित्तौड़गढ़ (Udaipur) – राजस्थान में आए दिन सड़क हादसों की संख्या बढ़ती जा रही हैं। जिसमें लोगों की मौत हो रही है। प्रदेश में कुछ दिन पहले नागौर जिले में भी एक चलती पिकअप में आग गई थी।

जिसके उसका ड्राइवर साथ ही जल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।वहीं ऐसा ही एक मामला अब प्रदेश के चित्तौड़गढ़ जिले से सामने निकलकर आया है। जहां जिले के निम्बाहेड़ा इलाके में 1 चलते हुए ट्रेलर में आग लग गई। इस रोड हादसे में ट्रेलर चालक की दर्दनाक जिंदा जलकर मौत हो गई।

ट्रेलर में आग लग गई

जानकारी के अनुसार, चित्तौड़गढ़ बाईपास पर यह बड़ा हादसा हुआ है। जिसमें तेलंगाना से ब्लैक ग्रेनाइट लेकर किशनगढ़ जा रहा ट्रेलर 1 बाइक सवार को बचाने के प्रयास में डिवाइडर से टकरा गया। वहीं डिवाइडर के टकराने के साथ ही ट्रेलर में आग लग गई। यह आग देखते-देखते इतनी भयानक हो गई कि उसने विकराल रूप ले लिया और ड्राइवर सहित पूरे ट्रेलर को अपनी चपेट में ले लिया।

चालक को बचाने का मौका नहीं मिला

आपको बता दें कि ट्रेलर का चालक अजमेर निवासी शराबुद्दीन था जिसकी मौके पर ही जलकर मौत हो गई। सदर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और नगर पालिका की फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। इसके बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की सहायता से चालक को बाहर निकाला गया। आग इतनी भीषण थी कि चालक को बचाने का मौका नहीं मिला।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]