सायरा (Udaipur)- क्षेत्र के नान्देशमा ग्राम पंचायत के ब्राह्मणों की भागल में शुक्रवार को एक बीड़ में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। दुर दुर तक फैली आग की लपटों में घास की सैकड़ों पुलीया सहित 10 आम के पेड़ को नष्ट कर गई।
गांव के स्थानीय निवासी ख्याली लाल पालीवाल ने बताया कि बीड़ में लगे विधुत तार से अचानक हुए शार्ट सर्किट से आग लग गई। इस दौरान बीड़ में पड़ी 3500/ घास की पुलीया और 10 आम के हरे पेड़ जलकर राख हो गए। वहीं लगभग 70 हजार का नुक़सान भी हो चुका है। उन्होंने कहा कि ऐ नुकसान विधुत विभाग की लापरवाही से हुआ है वो उचित मुआवजा दिलाएं ।
![Pavan Meghwal](https://dailyrajasthan.com/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Image-2024-04-02-at-18.04.09_uwp_avatar_thumb.jpeg)
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।