Breaking News

Home » प्रदेश » नवनियुक्त जिला कलेक्टर मेहता ने कलेक्ट्रेट में किया कार्यग्रहण

नवनियुक्त जिला कलेक्टर मेहता ने कलेक्ट्रेट में किया कार्यग्रहण

उदयपुर (Udaipur)- वर्ष 2012 बैच के आईएएस अधिकारी एवं जिले के नवनियुक्त जिला कलेक्टर नमित मेहता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में कार्य ग्रहण किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उदयपुर पर्यटन के लिए विख्यात शहर हैं। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अधिकारियों और पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के साथ मिलकर प्रयास करेंगे। इसके लिए नई संभावनाओं को तलाश कर उस दिशा में कार्य किया जाएगा। आमजन की शिकायत का त्वरित समाधान करते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को पात्र आमजन तक पहुँचाने के समुचित प्रयास करेंगे। मेहता ने कहा कि इस बात के पूरे प्रयास किए जाएंगे कि पर्यटकों को कम से कम परेशानी हो और उनकी उदयपुर यात्रा का अनुभव बेहतरीन हो सके। उदयपुर जिला जनजाति क्षेत्र के अंतर्गत आता है। टीएडी कमिश्नर उदयपुर में नियुक्त है, उनसे बेहतर समन्वय के साथ जनजातीय क्षेत्र में योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुँचाने के ओर भी बेहतर प्रयास करेंगे। श्री मेहता ने बताया कि मेरा प्रोबेशन काल भी उदयपुर में ही व्यतीत हुआ है। वह अनुभव भी काम आएगा। निवर्तमान कलेक्टर अरविंद पोसवाल के अच्छे कार्यों को आगे बढ़ाएंगे।

इसे पूर्व मेहता का कलेक्ट्रेट पहुंचने पर एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़, एडीएम सीटी वार सिंह, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश जिला परिषद सीईओ रिया डाबी, प्रशिक्षु आईएएस माधव भारद्वाज, सोनिका कुमारी, शुभम अशोक समेत अन्य अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर नवनियुक्त जिला कलेक्टर श्री मेहता का स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने गत शुक्रवार को आदेश जारी कर जिले के निवर्तमान कलेक्टर श्री अरविंद कुमार पोसवाल का तबादला जयपुर करते हुए भीलवाड़ा कलेक्टर नमित मेहता को उदयपुर जिले की जिम्मेदारी दी है।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]