सायरा (Udaipur) – क्षेत्र के भानपुरा गांव में गत शनिवार अर्ध रात्रि में गांव की गलियों में घूम रहे तेंदुए का विडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। तेंदुए के गांव में घुसने और कैमरे में कैद तस्वीरें देखकर स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग रखी है ताकि गांव में तेंदुए से कोई हानि नहीं हो सकें। विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ग्रामीणों में भय बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के समीप कुंभलगढ़ और रणकपुर वन्य अभ्यारण हैं जिसके चारों ओर बड़ी दीवारें भी बनी हुई है लेकिन तेंदुए जैसे वन्य जीव रात्रि के समय में गांव की गलियों में विचरण करते रहते हैं। कहीं बार तेंदुए ने गांव से फालतू जानवरों का शिकार भी कर चुका है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव के बीच बने जैन मंदिर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में तेंदुए के मूवमेंट क़ैद हुए। सीसीटीवी कैमरे में कैद पैंथर की तस्वीर 31 जनवरी के रात्रि 2 बजकर 34 मिनट की हैं । कैमरे में कैद पैंथर धीरे – धीरे गांव की गली में विचरण करता हुआ दिखाई दे रहा है। तेंदुए के चलते हुए का विडियो करीब एक मिनट तक का है।
‘”””उल्लेखनीय है कि गत वर्ष अक्टूबर और नवंबर महीने में गोगुंदा उपखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में तेंदुए के मूवमेंट मिले थे। वहीं तेंदुए ने गोगुंदा क्षेत्र में लगभग नौ लोगों का शिकार भी किया था और कहीं पालतू पशुओं को शिकार बनाया था। वहीं सायरा क्षेत्र के कमोल गांव में तेंदुए ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को शिकार करने की कोशिश की थी लेकिन मौके पर पहुंचे गुस्साए ग्रामीणों ने तेंदुए को पीट-पीटकर मार दिया था।'”””

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।